Adani is ready to travel to Thailand in the new year, has signed an agreement with this big company.

अदानी ग्रुप अपने बिजनेस में लगातार फेरबदल कर रहा है. हाल ही में ग्रुप ने विल्मर इंटरनेशल से भी अपना शेयर वापस ले लिया था. अदानी ग्रुप ने थाईलैंड की इंडोरोमा रिसोर्सेज के साथ साझेदारी की है. अडानी अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना पैर पसारने की तैयारी में है. इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ साझेदारी करने के साथ ही ग्रुप थाईलैंड की की रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस में कदम रख दिया है.

बराबर होगी इक्विटी

कंपनी ने इस बात की जानकारी सोमवार को दी. अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी, अदानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और इंडोरामा ने एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है. इसमें दोनों की इक्विटी बराबर होगी. अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया कि इंडोरामा रिसोर्सेज लिमिटेड, थाईलैंड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर ‘वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड’ (VPL) की स्थापना की है.

ये है प्लान

यह ज्वाइंट वेंचर रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस में अपना पैर जमाना चाहती है. इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में 3.2 मिलियन टन की एक प्यूरिफाइड टेरेफ्थैलिक एसिड (PTA) लगाने से शुरू होगी. वर्तमान में इसमें करीब 3 अरब डॉलर के आसपास का निवेश होने की उम्मीद है. इंडोरामा वेंचर्स पब्लिक कंपनी लिमिटेड यह थाईलैंड में स्थित है. दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल निर्माता कंपनियों में से एक है. यह PET, इंडोविन्या, और फाइबर जैसे तीन फील्ड में काम करती है.

विल्मर इंटरनेशनल के साथ समाप्त की साझेदारी

पिछले हफ्ते अदानी ने विल्मर इंटरनेशनल के साथ अपनी 25 साल पुरानी साझेदारी को समाप्त कर दिया है. इसमें लगभग 2 अरब डॉलर का डील हुआ है. कंपनी ने कहा कि यह फंड्स अदानी एंटरप्राइजेज के मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म जैसे ऊर्जा, यूटिलिटी, परिवहन और लॉजिस्टिक्स के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

Leave a Comment